ग्रेटर नोएडा मे किराए पर रह रही तलाक शुदा महिला के घर चोरी, ताला तोड़ लाखो के सामान को मकान मालिक ने चुराया, कोतवाली विसरख मे मुकदमा दर्ज
महिला ने मिश्रिख थाना में मकान मालिक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट , ग्रेटर नोएडा के जे0एम फ्लोरेंस अपार्टमेंट के 11वे फ्लोर पर कमरा नंबर 1103 का मामला ।
गौतम बुद्ध नगर/ ग्रेटर नोएडा । प्रयागराज जनपद की रहने वाली राशि सिडाना पुत्री स्व0 प्रवेश सिडाना का पारिवारिक विवाद एवं पति से तलाक होने के बाद काफी मुश्किलों से जिंदगी गुजर रही है । पीड़ित राशि सिडाना ने बताया कि 2021 में ग्रेटर नोएडा के कोतवाली विशरख अंतर्गत जे0एम फ्लोरेंस अपार्टमेंट में 11वें तल पर कमरा नंबर 1103 को किराए पर लेकर वह रह रही थी । मकान मालिक सुमित चौहान से एग्रीमेंट कराने के बाद 8000 रुपए किराया पर पीड़िता रह रही थी लेकिन उसका व्यक्तिगत काम पडने से वह फरवरी में 2022 मे कमरे में ताला लगाकर प्रयागराज चली आई । यहां पर उनका कोर्ट में मुकदमा चल रहा था जिस वजह से 5 महीना वह वापस नहीं लौट सकी लेकिन मकान मालिक को ऑनलाइन किराया लगातार देती रही है। जब पीड़िता काम से फुर्सत होकर अपने घर ग्रेटर नोएडा जाती है तो वहां का ताला तोड़कर मकान मालिक सामान गायब कर देता है ।
पीड़िता फोन करके मकान मालिक को बुलाती है, फ्लैट के मैनेजर को बुलाती है, सब बात बताती है लेकिन उसकी एक भी सुनाई नहीं होती है । पीड़िता ने अन्त मे कोतवाली विसरख में जाकर प्रार्थना पत्र देती है तो पुलिस मकान मालिक को बुलाती है जिस पर मकान मालिक कहता है की इनका कोई सामान मकान के अंदर नहीं है । यह सामान किसी को भेजकर उठा ले गई हैं ,जबकि पीड़िता का कहना है कि उसका सारा सामान मकान के अंदर बंद है । मकान का ताला खुलवा करके देखा जाए लेकिन मकान मालिक अपनी मनमानी पर उतारू रहता है । फिलहाल सुमित चौहान के खिलाफ पीड़िता ने अपराध संख्या 0191 धारा 454 ,380,506 के तहत मुकदमा दर्ज करा कर इलाहाबाद घर वापस आ जाती है ।
20 मार्च को जब राशी फिर ग्रेटर नोएडा जाती है और अपने फ्लैट जाती है तो देखती है कि उसके कमरे में कोई और किराएदार रह रहा है । जब उसने कमरे का बेल दबाया तो अंदर से एक किराएदार निकला, उन्होंने कमरा खोलने को कहा तो वह कमरा नहीं खोला । तब पीड़िता ने कोतवाली विसरख के दरोगा शिव कुमार मालिक को फोन कर बुलाया तो मौके पर 4- 5 पुलिस पहुंची दरवाजा खोल कर देखा तो उसके कई सामान कमरे के अंदर मौजूद मिले हैं । उसमे सोफा, वेड, अलमारी ,स्टैंड और छोटे-छोटे सामान मिले है । बाकी और 8 लाख का जो सामान था, कीमती जेवर, कपड़े आदि सामान गायब थे । पुलिस ने मामले की जांच कर लिखा पढ़ी किया और सामानों का वीडियो बनाया है और सामान को उसी फ्लैट के एक कमरे में सील कर दिया है । पीड़िता ने कहा कि मकान मालिक पहले भी उसको बहुत परेशान करता रहा है । किराया लेने के बाद भी उसका कभी पानी बंद कर देता , तो कभी बिजली काट देता था , इस तरह से काफी परेशान किया करता था ।
पीड़ित राशी ने उच्च अधिकारियों से अपनी जान माल की सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाते हुए उसका सामान दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । बाइट – राशी सिडाना पीड़िता