Mon. Dec 23rd, 2024

अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध की गयी कड़ी कार्यवाही, सात वाहनों एवं पट्टा संचालक पर दर्ज हुआ थाना सराय अकिल में मुकदमा

कौशाम्बी। किले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एसडीएम चायल के पर्यवेक्षण में खान अधिकारी ने की कार्यवाही ।  प्रभारी निरीक्षक सरायअकिल मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना सरायअकिल क्षेत्रान्तर्गत संचालित बालू घाट ग्राम नन्दा का पुरवा व कटैया में आकस्मिक निरीक्षण भ्रमण किया। इस   दौरान निरीक्षण बालू घाट के पास से 7 ट्रक पाये गये जिन पर ओवर लोड बालू लदी हुई थी। निरीक्षण टीम को देखकर वाहनों के चालक मौके से भाग गये। 7 ओवरलोड वाहनों को खान अधिकारी एवं एआरटीओ द्वारा सीज किया गया तथा 07 अदद वाहनों के नम्बर प्लेट आदि में अनियमितता पायी जाने पर एमवी एक्ट में चालान किया गया है । इसके साथ ही बालू घाट कटैया में बालू खनन सम्बन्धी अनियमितता पाये जाने पर खान अधिकारी द्वारा पट्टा धारक मेसर्स अमन ब्रिक फील्ड प्रोपराइटर जावेद अली पुत्र साबिर अली मित्र सुभाष नगर थाना सैनी के विरुद्ध थाना सरायअकिल मुकदमा में उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व 4/21 खान एवं खनिज (विकाश एवं विनियमन) अधिनियम 1957 पंजीकृत करवाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें