Mon. Dec 23rd, 2024

फिर दिखा पुलिसिया कारनामा, कटरा चौकी इंचार्ज ने किया है चायल रेंजर की गाड़ी का 8500 का चालान, ड्यूटी से वापस आ रहे थे रेंजर, दरोगा के कृत्य से रेंजर परेशान

👉 चायल रेंजर की गाड़ी का चौकी इंचार्ज कटरा ने किया 8500 का चालान, सरकारी कर्मी परेशान…

बदले की भावना से किया गया कारनामा, रेंजर ने सीसम का पेड़ चोरी से ले जाते समय दरोगा को था पकड़ा…

कौशाम्बी। चौकी इंचारज कटरा बीरसिंह ने चायल रेंजर के गाड़ी का 8500 का चालान कर दिया है जिससे सरकारी कर्मियों में रोष है  । 3 दिन पहले दरोगा 6 फुट का मोटा शीशम का पेड़ कटवा कर कही ले जा रहा था , तभी चायल रेंजर ने था दरोगा को पकड़ा था और सीसम का पेड़ जिसमे छपान नम्बर था उसको रखवा लिया था । इस बात से नाराज दरोगा आज उसी का बदला लेने के लिए रेंजर की बुलेरो गाड़ी का कटरा चौकी पर चालान कर दिया है । चायल रेंजर पप्पू राम क्षेत्र से ड्यूटी करके वापस आ रहे थे । दरोगा ने कहा कि उस दिन तुमने लकड़ी उतरवाया था, आज मेरी ड्यूटी है मैं करूंगा चालान । इस तरह के कारनामों से सरकारी कर्मी है परेशान । रेंजर चायल कल करेंगे एसपी से मुलाकात ,बताएंगे अपनी पूरी बात । थाना सराय अकिल क्षेत्र के कटरा चौकी इंचार्ज वीर सिंह का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें