जिले में मानक विहीन चल रहे हॉस्पिटलों पर कब होगी कारवाही,फर्जी तरीके से लगे डाक्टरों के नाम का बोर्ड, फर्जी लोग कर रहें अल्ट्रासाउंड,
👉 एंजल, सत्यम,जीवनरक्षा हॉस्पिटल, जीवनदायनी, नारायण हॉस्पिटल , वात्सल्य, गगनदीप, जे0के, कौशाम्बी हॉस्पिटल, नवजोती, मिडसिटी, आदि बने चर्चा का विषय।
👉 बेसमेंट मे चलते है दर्जनो हॉस्पिटल ,कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल…..
कौशांबी । जिला सीएमओ आफिस में तैनात डाक्टर नागेंद्र सिंह जिला अस्पताल के सामने नर्सिंग होम चलाता है । इन्हीं का जिला अस्पताल के बगल में उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड सेंटर है ,जिसके नाम पर लाइसेंस है , वह नहीं रहता है मौजूद,फर्जी लोग अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं । सीसीटीवी फुटेज से इसका खुलासा हो सकेगा । जिन मरीजों की जॉच होती है,उनसे सत्यापन किया जाय । अवैद्य तरीके से की गई है करोड़ो की काली कमाई ,कब होगी इसकी जांच। उज्ज्वल हॉस्पिटल में आखिर कौन करता है ऑपरेशन और कौन डाक्टर देता है बेहोशी का इंजेक्शन,बड़ा सवाल । इसी तरह जिला अस्पताल के सामने कई हॉस्पिटलों मे होते है बिना डिग्री होल्डर डाक्टर के ऑपरेशन । लेकिन स्वास्थ्य विभाग अनजान बना बैठा है ।
अमरनाथ झा पत्रकार