Mon. Dec 23rd, 2024

महेश्वरी प्रसाद इन्टर कॉलेज मे मनाया गया संस्थापक प्रबंधक स्व0 देवेंद्र नाथ एडवोकेट का स्मृति दिवस समरोह, इस कार्यक्रम मे पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति , आईजी जोन, एडीजी, कमिस्नर , डीएम, एसपी रहे मौजूद

👉 कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव, एडीजी जोन, आईजी जोन, कमिस्नर , डीएम, एसपी , सीएमओ, तीनो सर्किल के सीओ सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।

👉 महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं प्रबंधक स्वर्गीय देवेंद्र नाथ एडवोकेट का मनाया गया स्मृति दिवस ।

कौशाम्बी । जिले के थाना कोखराज के आलमचंद मे माहेश्वरी प्रसाद इन्टर कॉलेज में स्मृति दिवस पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश विक्रम नाथ जी पहुंचे ।  उनके साथ एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश , आईजी चन्द्र प्रकाश व प्रयागराज डीएम तथा कमिस्नर भी पहुंचे । इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव जहां कार्यक्रम में सामिल रही , वहीं कौशांबी डीएम सुजीत कुमार, एसपी बृजेश श्रीवास्तव सहित तामाम आला आधिकारी भी मौजूद रहे ।

विद्यालय मे छात्र छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइबर क्राइम, यातायात पर आधारित नाट्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में एडीजी प्रेम प्रकाश ने इस अवसर पर देश भक्ति पर एक गीत गाकर बच्चों को सुनाया वही आईजी जोन, कमिस्नर विश्वास पंत ने बच्चों के समक्ष अपने विचार रखे । अन्त में मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों से सराबोर करते हुए कहा कि बच्चे देश के हमारे भविष्य हैं,इन्हें हर चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ना होगा । उन्होंने आगे कहा कि हमारे अध्यापक,(गुरूओं)हमारे लिए भगवान के सामान हैं,जो शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से हमें अच्छे स्तर की शिक्षा प्रदान करने में हमारी सहायता करते हैं । वो हमें सब कुछ सिखाने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए सबसे अच्छे प्रयास करते हैं ।

हमारे शिक्षक हमारे जीवन से अंधकार,भय,सभी संदेहों को मिटाने और इस बड़े संसार में खूबसूरत भविष्य बनाने में मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और बिना स्कूल और काॅलेजों के संसार की कल्पना करना कठिन है । स्मृति दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक वत्शल नाथ एवं प्रधानाचार्य जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर जिला जज कौशाम्बी,संरक्षिका इलाहाबाद विश्व विद्यालय की कुलपति श्रीमती संगीता श्रीवास्तव , विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साहब, कौशाम्बी एवं प्रयागराज जनपद के जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक कौशाम्बीबृजेश कुमार श्रीवास्तव , डीएम सुजीत कुमार ,,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी , तीनों सर्किल के क्षेत्राधिकारी,कई थानों के थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी,व भारी पुलिस बल मौजूद रहे । कार्यक्रम मे राजस्व कर्मचारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आदि गणमान्य विभूतियों ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया ।

महेस्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय देवेंद्र नाथ एडवोकेट की स्मृति दिवस के अवसर पर विद्यालय में एडीजी प्रेम प्रकाश ने बच्चों के समक्ष एक देश भक्ति गीत गाकर जहां लोगों का मन मोह लिया, वही लोगो के दिलो में इस गीत के माध्यम से देश भक्ति जगाने के लिए भी प्रेरित किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें