गरीब महिला की दिनदहाड़े हुई 4 भैंसे चोरी, एक माह बीता पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट, शिकायत पर पीड़िता के पति को ही बंद करके पुलिस ने किया जमकर पिटाई, दूसरे दिन किया 151 में चालान, एसएसपी से मिलने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही सुनाई
👉 (पूरामुफ़्ती पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने,शिकायत पर पीड़िता के पति को ही पुलिस ने किया बंद,151 में बुरी तरह पीटकर किया चालान )
👉 पुरामुफ्ती पुलिस आजकल लोगों का पैसा दिलाने का लेती है ठेका, वही चोरी गई भैंसों की नहीं लिखती है रिपोर्ट, अपराधियों पर नहीं कर पा रही है काबू, बढ़ रहें क्षेत्र मे अपराधिक घटनाएं ।
👉 दलालों के के इशारे पर चलता है बम्हरौली चौकी और थाना , दलालों के इशारों पर होती है निर्दोषों की पिटाई, वही चोरों पर नहीं कर रही है पुलिस कोई कार्यवाही, श्रीमाला की चोरी हुई चार भैंसों को झुठलाने पर लगी पुलिस…
प्रयागराज । जिले में थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के बम्हरौली गांव के टिकुरीपर मोहल्ला निवासिनी श्रीमला देवी ने बताया कि 19 अक्टूबर को उसके भाई छोटकु ने उसे मारा-पीटा एवं उसकी तीन लड़कियों को भी मारा पीटा था । मोहल्ले वालों ने किसी तरह छुड़ाया तो उसकी जान बची ,पीड़िता ने चौकी बमरौली और थाना पूरामुफ्ती में शिकायत की तो पुलिस ने उसके पति को ही बंद करके रात में पिटाई किया और 151 में दूसरे दिन चालान कर दिया । पीड़िता को छोटकू ने धमकी दिया था कि कुछ दिन में ही इसका अंजाम भुगतना होगा और तुम्हें बहुत बड़ा नुकसान होगा और दूसरे दिन से ही उसने अपने साले मुकेश निवासी उजहनी को बुलाकर चार-पांच दिन अपने घर में रखा था। घटना को अंजाम देने की फिराक में उसने 22 अक्टूबर को मुकेश ने छोटकू की मिलीभगत से मुकेश ने श्रीमला की चार भैंसों को कछार के किनारे से चोरी करवा दिया है । काफी ढूंढने के बाद चौकी और थाने में पीड़िता तहरीर दी लेकिन थाना प्रभारी पीड़िता की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रहे हैं ।
पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर ट्विटर के माध्यम से डीजीपी, एडीजी, आईजी से न्याय की गुहार लगाई है और रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है । पीड़िता ने बताया कि उसके पति संतलाल को चौकी पुलिस और थाने की पुलिस ने रात भर इतना पिटाई किया है कि वह थाने में चिल्लाता रहा लेकिन सिपाही उसे रात भर पीटते रहे है । पिटाई इस कदर की है कि वह अपना पिछवाड़ा दिखाने के लायक नहीं है , पुलीस की चालान से घर वापस लौटने के बाद पीड़िता ने अपने पति को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से मिलकर अपनी शिकायत पत्र दिया है लेकिन फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
बता दें कि पुलिस विपक्षियों से मिलकर पीड़िता को ही धमकी दे रही है और बीसी का पैसा जबरन दिलाने के नाम पर धन उगाही करने पर लगी हुई है । पीड़िता ने बताया कि चौकी का एक सिपाही और थाने का सिपाही दीपक पाल फोन पर आए दिन जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं और विपक्षी छुटकू से तहरीर लेकर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं ताकि उन्हें भैंस चोरी का मुकदमा न लिखना पड़े ।
पीड़िता ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए छुटकू और उसके साले मुकेश द्वारा चोरी की गई भैंसों की जांच कराकर करवाही की मांग की है। 5- 6 दिन छोटकू का साला मुकेश निवासी उजहनी- गांव में रहकर रेकी कर घटना को अंजाम दिलाया है ,वही पुलिस इस मामले में पर्दा डालने का कार्य कर रही है और पीड़िता की दी हुई तहरीर पर मुकदमा न लिख कर दूसरी तहरीर मांग रही है । अब देखना है कि पीड़िता की पुलिस मुकदमा दर्ज करती है या फिर सब कुछ यूं ही चलता रहेगा जांच का विषय है ।