AICTE का बड़ा फैसला, UG परीक्षाओं के अंकों के आधार पर MBA और PGDM में एडमिशन देने की अनुमति दी
नई दिल्ली:
एआईसीटीई (AICTE) ने कहा है कि एमबीए (MBA) और पीजीडीएम (PGDM) पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों को स्नातक परीक्षाओं में हासिल अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों को दाखिला देने की अनुमति दी गई है, क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) के मद्देनजर कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह रियायत सिर्फ शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए है और इसे भविष्य के शैक्षणिक वर्षों के वास्ते मिसाल के तौर पर न देखा जाए.