पुलिस ने किया 12 दिन पहले नेशनल हाईवे पर लूट का खुलासा, 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार ,फास्ट टैग के सहारे हुई लूट का खुलासा
👉 कौशाम्बी पुलिस को मिली बड़ी सफलता । बीते दिनों कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर कार सवार से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
👉 बदमाशों ने गाड़ियों के नंबर प्लेट बदल कर किए थे कांड ,एसपी ने खुलासे के लिए गठित की थी कई टीम ।
कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में 12 दिन पहले नेशनल हाईवे पर हूई लूट के खुलासा मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । एसपी हेमराज मीना ने लूट के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की 5 स्पेशल टीमें लगाई थी । पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी दर कड़ी जोड़कर लूट में शामिल 4 आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछे जाने पर सभी ने अपना गुनाह कबूला है,वहीं घटना से में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें लगाई गई हैंपु । लिस टीम ने अभियुक्तों के पास से एक सफारी गाड़ी, 4 मोबाइल ,30 सिम कार्ड ,वादी मुकदमा का आधार कार्ड के साथ 15 लाख रुपए नगद बरामद-किया है ।
लेकिन घटना में कुल कितने पैसे थे कितने पैसों की लूट हुई इन सभी तथ्यों पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है । ड0 राकेश कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन ने इनकम टैक्स विभाग सहित कई टीमें इसकी जांच में लगाई है । पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी गई है। घटना के सफल खुलासे को लेकर पुलिस टीमों को उत्साहवर्धन हेतु 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है ।