Mon. Dec 23rd, 2024

पूर्व ब्लाक प्रमुख मूरतगंज एवं बाहुबली अतीक के करीबी साउद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साउद के खिलाफ मुंबई के साइन थाने में दर्ज है हत्या के प्रयाश का मुकदमा

मुंबई की पुलिस ने आकर पूर्व ब्लाक प्रमुख मूरतगंज सऊद को किया गिरफ्तार ,कई गंभीर धाराओं में दर्ज है साउद एवं दो अन्य के खिलाफ मुकदमा ।

कौशांबी । जिले में समाजवादी पार्टी के नेता व बाहुबली ब्लाक प्रमुख रहे मो. सऊद को बृहस्पतिवार की भोर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सऊद पर मुंबई के साइन थाने में हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी एवं आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। मुंबई पुलिस के एडिशनल इंस्पेक्टर वी0एस0 जाधव ने कौशाम्बी पुलिस की मदद से पूर्व ब्लाक प्रमुख को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें मेडिकल कार्यवाही के बाद मुंबई लेकर रवाना हो गई है।

मुंबई पुलिस की गिरफ्त में सऊद

जिले के थाना कोखराज क्षेत्र के लोहरा मूरतगंज के रहने वाले मो सऊद सपा नेता है ,वह मूरतगंज ब्लाक के पुर्व ब्लाक प्रमुख भी है। बृहस्पतिवार की भोर में पूर्व ब्लाक प्रमुख मो सऊद के घर पर अचानक पुलिस पहुच गई तो लोग पुलिस को देख कर दंग रह गए क्योंकि कोखराज पुलिस ने साथ ही मुम्बई पुलिस भी थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके थाना ले गई। बताया जा रहा है कि मुम्बई के साइन थाना में पूर्व ब्लाक प्रमुख की बहन ने उनके ऊपर बेटे की हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। मोहम्मद सऊद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका उनकी बहन से जायजाद बटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा है। बृहस्पतिवार को पुलिस जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके ऊपर 307,506 समेत कई अन्य गंभीर धाराओं के मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि वह कई महीनों ने मुम्बई गए ही नही लेकिन वहां भांजे के ऊपर फायरिग करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिस पर पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार किया है। मो सऊद को मुंबई पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाया और उसके बाद उन्हें लेकर मुंबई रावना हो गई।

बता दें कि साइन थाना के सहायक इंस्पेक्टर विकास शिवाजी जाधव ने बताया कि मुंबई के साइन थाने में मुकद्दमा अपराध संख्या 191/2022 में आईपीसी की धारा 307 ,506 समेत आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। जिसके तहत पूर्व ब्लाक प्रमुख मो सऊद की गिरफ्तारी कर उनका मेडिकल कराया गया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर उसे वह ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें