किन्नर समाज ने मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व, महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने कहा गुरु शिष्य परंपरा का है यह पर्व
👉 प्रधान कार्यालय “किन्नर आश्रम “इन्द्र पुरी कालोनी नया बैरहना में गुरु पूर्णिमा का मनाया गया पर्व …
संगम नगरी प्रयागराज में आज गुरु पूर्णिमा के दिन 13 जुलाई 2022 को किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने अपने प्रधान कार्यालय “किन्नर आश्रम “इन्द्र पुरी कालोनी नया बैरहना में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कौशल्या नंद गिरी (टीना माँ) सदस्य उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड ,उत्तर प्रदेश सरकार और महामण्डलेश्वर कल्याणी नंद गिरी (छोटी गुरू) के नेतृत्व में हर वर्ष की भाँति बहुत ही धूमधाम से गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया गया । इस अवसर पर महामण्डलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने अपने शिष्यों को और अनुयायियों को एक श्लोक “ गुरू गोविंद दोऊ खड़े काके लागो पाये,
बलिहारी गुरू आपने गोविंद दिओ बताए “का श्रवण कराते हुए गुरू की महिमा बताई । उन्होने कहा कि स्वयं ईश्वर ने बताया कि गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊपर है क्योंकि मैं ईश्वर हूँ यह बताने वाला भी गुरू ही है । अगर गुरू न होता तो ईश्वर कौन है यह कौन बताता । इसके साथ ही साथ उन्होंने यह बताया कि किन्नर समाज में प्राचीन काल से ही गुरू शिष्य परम्परा चली आ रही है और किन्नर समाज मे गुरू शिष्य की परम्परा अन्य समाज के अंगों,दलों,,संस्थाओं की तुलना में कहीं ज़्यादा मज़बूत है ।
इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर महामण्डलेश्वर कल्याणी नंद गिरी ने गुरू की महानता का वर्णन करते हुए कई कथाओं के उद्ग्रहण से गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा के सदस्यों गणों वैष्णवी, संजना, नैना,रवीना,पलक ,रानी,शिवानी संध्या,मनीषा,प्रियंका, काजल, सौम्या,के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में किन्नर समाज के लोग और उनके अनुयायियों ने गुरू पूजा की ।