उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय सभा की बैठक मुजफ्फरनगर में संपन्न, व्यापार हित में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
👉 जीएसटी के माध्यम से सरकार व्यापारियों का कर रही उत्पीड़न, संगठन लड़ेगा व्यापारियों की हक की लड़ाई
मुजफ्फरनगर । 10 जुलाई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (पंजीकृत) की प्रांतीय सभा की महत्वपूर्ण बैठक मुजफ्फरनगर में आशीर्वाद बैंकट हॉल पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई । इसमें मुकुंद मिश्रा प्रांतीयअध्यक्ष, महेंद्र जैन मयूर चेयरमैन, राजेंद्र गुप्ता, दिलीप सेठ महामंत्री, अशोक कंसल वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रयागराज राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया आदि प्रमुख लोगो द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उक्त जानकारी देते हुए प्रयागराज के जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा ने बताया कि इसके पश्चात मुजफ्फरनगर जिले की पूरी कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रांतीय स्तर के सभी पदाधिकारियों को एवं शहर के प्रसिद्ध उद्योगपतियो को बुके, माल्यार्पण एवं पटका पहनाकर स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 58 जिलों से एवं मुजफ्फरनगर जिले की सभी इकाइयों से लगभग 400 लोगों ने भाग लिया है। मुजफ्फरनगर के अशोक कंसल पूर्व विधायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं प्रयागराज अध्यक्ष सहित अन्य जनपदों के सभी व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जो मुख्य रूप से जीएसटी में खरीदार विक्रेता से खरीदे गए माल पर सरकार का जीएसटी जोड़कर विक्रेता को भुगतान कर देता है किन्त वर्तमान दोषपूर्ण प्रणाली में यदि विक्रेता उपरोक्त राजस्व का भुगतान नहीं करता है तो विभाग अन्यायपूर्ण उत्पीड़न करता है । खाने पीने की वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगाने से महंगाई बढ़ेगी, विद्युत दर और राज्यों की तुलना में अधिक होने के कारण व्यापारी दूसरे राज्यों में पलायन करने पर मजबूर हैं । सरकारी बैंकों को आवश्यक सेवा घोषित की जाए और बैंक की छुट्टियों को कम किया जाए, मंडी समिति की दुकानों का चुनाव के दौरान अधिग्रहण ना किया जाए । गुड जो कि एक आम आदमी का खाना है उस पर भी जीएसटी लगाई गई, सोने पर जीएसटी लगाकर सरकार ने केवल और केवल तस्करी को बढ़ावा देने का काम किया है, आदि है । इन समस्याओं को सुनने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और इसका निस्तारण करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज की तरफ से शामिल प्रमुख लोगों में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक/ महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया, जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा, महानगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी महानगर युवा अध्यक्ष गौरव करवरिया युवा महामंत्री नितिन गुप्ता कोषा अध्यक्ष राहुल केसरवानी आदि लोग प्रमुखता से शामिल रहे।