Mon. Dec 23rd, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई,स्कूली वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाय,चिन्हित स्थानो पर ही टैम्पू/ऑटो खड़ी किया जाय

स्टैण्ड के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध गैंगेस्टर आदि लगाकर कार्यवाही की जायेगी।

ट्रान्सपोर्टर्स को ओवरलोडिंग न करने के निर्देश ,सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का अनुपालन सख्ती से कराया जाय।

कौशाम्बी । जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि अपने-अपने स्कूली वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र ले लिया जाय, स्कूल खुलने पर बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के किसी भी स्कूली वाहन को संचालित नहीं होने दिया जायंगा तथा बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के स्कूल वाहन के संचालित पाये जाने पर सख्ती से कार्यवाही की जायेंगी।
बैठक में ए0आर0टी0ओ0 द्वारा सभी प्रधानाचार्यों को स्कूली वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र सम्बन्धी आवश्यक यथा-स्कूली वाहन पीले रंग की हो, सी0सी0टी0वी0, स्पीड गवर्नर, खतरे की घण्टी एवं जी0पी0एस0 लगा हो एवं चालक नशा न करता हो तथा बालिकाओं से सम्बन्धित स्कूली वाहन में महिला परिचालक हो आदि की जानकारी दी गयीं। जिलाधिकारी ने टैम्पू/ऑटो संचालकों से कहा कि नगर पंचायत/नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थानो पर ही टैम्पू/ऑटो खड़ी किया जाय, अन्य किसी भी स्थान पर खड़ी न किया जाय, अन्यथा कार्यवाही की जायेंगी ।  इस सम्बन्ध में उन्होंने उप जिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारी टैªफिक एवं इंस्पेक्टर टैªफिक को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध वसूली स्टैण्ड के नाम पर न होने पाये, अवैध वसूली होने की शिकायत आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध गैगेस्टर आदि लगाकर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने टैम्पों/ऑटो संचालकों से कहा कि अगर कोई परेशानी है तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/ई0ओ0 को अवगत करायें, निस्तारण किया जायेंगा।

जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन वाहनों से फिटनेस प्रमाण पत्र लिया जाय तथा रजिस्टेªशन करवाया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बसें निर्धारित स्टैण्डों पर ही खड़ी हों। उन्होंने ट्रान्सपोर्टरों से कहा कि ओवरलोडिंग न किया जाय एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता एन0एच0 से कहा कि टैªफिक, ए0आर0टी0ओ0 एवं पुलिस द्वारा किन-किन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाना है, इस सूची तैयार की गयी है, इस सूची को लेकर स्पीड ब्रेकर एक सप्ताह के अन्दर बनाकर आख्या उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप स्पीड ब्रेकर टेबुल टॉप या रम्बर स्ट्रीप के रूप में बनाया जाय।

जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता एन0एच0 से कहा कि टी0जॅक्शन पर साइनेज बोर्ड लगाया जाय, जिससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने सी0ओ0 टैªफिक, सहायक अभियंता एन0एच0 एवं ए0आर0टी0ओ0 से कहा कि आपस में समन्वय कर एन0एच0 पर स्थान चिन्हित कर आवश्यकतानुसार साइनेज बोर्ड एवं रम्बर स्ट्रीप लगाया जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर में अस्थायी स्पीड ब्रेकर बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी नियमों एवं कानूनों का अनुपालन कराया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एंव सी0ओ0 टैªफिक को जन-जागरूकता कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का अनुपालन न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से जुर्माना आदि की कार्यवाही किया जाय।

जिलाधिकारी ने सी0ओ0 टैªफिक एवं ए0आर0टी0ओ0 से कहा कि 02 दिन विशेष अभियान चलाकर सीटबेल्ट एवं हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जुर्माना आदि लगाकर कड़ी कार्यवाही किया जाय। उन्होंने प्रधानाचार्यों के अनुरोध पर टैªफिक इंस्पेक्टर एंव ए0आर0टी0ओ0 से कहा कि आवश्यकतानुसार स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने की कार्यवाही किया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि शासनदेश के अनुसार प्रतिदिन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर शासन को प्रेषित किया जाय।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभिंयता पी0डब्ल्यू0डी0 एवं सहायक अभियंता एन0एच0 को अपने-अपने सड़कों पर हुए अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनंे सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील क्षेत्र की सड़कों पर हुए अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि जी0टी0 रोड पर एवं ढाबों के सामने सड़क पर खडे़ वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने अवेैध ढाबों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट के आस-पास जन जागरूकता के कार्यक्रम किये जायें।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि उपलब्ध करायी गयी कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रम कराकर फोटो उन्हें एवं ई-मेल आईडी पर प्रेषित किया जाय। बैठक में ए0आर0टी0ओ0 ने कहा कि 15 वर्ष पुराने स्कूली वाहनों को निरस्तीकरण करा लिया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, टैम्पो आटो संचालकगण, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यण एवं ट्रान्सपोर्टर्स उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें