Mon. Dec 23rd, 2024

पूर्व अध्यक्ष प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मनाई गई पुण्यतिथि ,लोगों में वितरण किए गए फल, स्मृति दिवस के रूप में किया गया है याद

व्यापारी शिरोमणि पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं पूर्व सांसद स्व०पं० श्याम बिहारी मिश्रा जी को
श्रद्धांजलि दी गई । प्रथम पुण्यतिथि 20 अप्रैल 2022 को प्रयागराज जिला/ महानगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में मनाया गया । जिसमें जिला,महानगर, महिला एवं युवा की टीम को तीन भागों में बांट कर नगर भ्रमण करते हुए गरीबों को फल बिस्कुट वितरण करते हुए शाम 6:00 बजे अग्रसेन चौराहा जीरो रोड पर एकत्र हुए । जिसके उपरांत स्मृति दिवस के रूप में 2 मिनट का मौन रखकर शरबत का भी वितरण किया गया।

जिसकी अगुवाई प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव (बंटी भैया) ,भा.ज.पा.नगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ,जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी , जिला महामंत्री अनूप वर्मा , नगर महामंत्री निखिल पांडेय महिला जिला अध्यक्ष रोशनी अग्रवाल ,.्मंत्री सारिका भरद्वाज , नगर अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा , महामंत्री शिखा खन्ना एवं युवा महानगर अध्यक्ष गौरव करवरिया ,महामंत्री अंकित गुप्ता ने अपनी अपनी टीम के साथ किया । प्रमुख रुप से मनीष कुमार गुप्ता ,विशाल पाठक लिप्पी ,राजेश केसरवानी , विशाल वर्मा , राजकुमार केसरवानी ,सोनूभरद्वाज ,विजय सोहाल , अभिषेक केसरवानी ,मुसाब खान ,अवनीश शुक्ला ,राजेंद्र प्रसादअग्रवाल ,ओमप्रकाश गुप्ता ,तरुण प्रताप सिंह , प्रशांत पांडे.उज्जवल टंडन ,संजीव मल्होत्रा ,प्रशांत शर्मा ,राजीव तिवारी ,अरशद बालू , रुपेश चौधरी , सौरभजैन ,विक्की जौहरी. ,हेम लता , पूनम अग्रवाल. , रेनु श्रीवास्तव , आदि लोगों साथ तमाम व्यापारियों ने अपनी श्रद्धा सुमन के साथ पुष्प अर्पित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें