कल 1 फरवरी से 8 फरवरी तक शुरू होगा नामांकन, जिला प्रशासन ने नामांकन करने के लिए कर रखी सारी तैयारी , जिला मुख्यालय में आने जाने वाले वाहनों का रूट किया डाइवर्ट
1 फरवरी से 8 फरवरी तक मंझनपुर-समदा रोड पर आवागमन का समय तय ।
👉.एसपी कौशाम्बी हेमराज मीणा के निर्देशन में नामांकन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवागमन रुट में किया गया बदलाव ।
कौशाम्बी-आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के पंचम चरण का नामांकन दिनांक 01.02.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 08.02.22 तक चलेगा । नामांकन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मंझनपुर-समदा रोड़ का आवागमन प्रातः 09.00 बजे से सायं 16.00 बजे तक बन्द रहेगा । अन्य आवश्यक दिशा निर्देश निम्न है ।
👉.1- मंझनपुर चौराहे से समदा चौराहे तथा समदा चौराहे से मंझनपुर चौराहे की तरफ कोई वाहन नहीं आयेंगा ।
2- सिराथू से समदा जाने के लिये पाल चौराहे से रूट डायवर्ट कर आयेंगे ।
3-समदा से मंझनपुर आना है तो रूट डायवर्ट कर ओसा होकर आयेंगे ।
👉 4 -ओसा से समदा तथा समदा से ओसा जाने के लिये मंझनपुर होकर नहीं जायेंगे ।
👉 5 -घना का पूरा नहर पुलिया से कोई भी अनावश्यक रूप से जिलाधिकारी आवास की तरफ नहीं आयेगा ।
👉 6 -कलेक्ट्रेट ऑफिस/बीएसए ऑफिस/जिला विद्यालय निरीक्षक/बैक कर्मचारीगण अपने परिचय पत्र के साथ आयेंगे तथा 10.00 बजे तक हर हाल में एलआईयू0 ऑफिस के सामने वाले गेट से इन्ट्री करेंगे ।
👉 7 -किसी भी प्रत्यासी/पार्टी की गाड़िया मंझनपुर चौराहे/समदा चौराहे से आगे नहीं जायेगी । मात्र प्रत्यासी और उनके प्रस्तावक ही गाड़ी में जायेंगे ।
👉 8 – मान्यता प्राप्त पार्टी के लिये 01 गाड़ी और 02 प्रस्तावक तथा निर्दलिय प्रत्यासी के लिये 02 गाड़ी 10 प्रस्तावक आयेंगे तथा मंझनपुर डायट मैदान के आगे से कोई वाहन नहीं जायेगा ।
👉 9- मोबाइल/असलहा नामांकन कक्ष तक नहीं जायेगा ।
=================================
कौशाम्बी । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन के दृष्टिगत बैरिकेडिंग सहित अन्य तैयारियों का लिया जायजा एवं दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु दिनांक 01 फरवरी 2022 से शुरू हो रहे नामांकन के दृष्टिगत किये जा रहे बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्यों की तैयारियों का निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन कक्षों का भी निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने कार्यो एवं बूथों की भली-भॉति जानकारी रखें ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक बार और जनरल एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने कार्यों को और कुशलता एवं सुगमतापूर्वक सम्पादित कर सकें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि आप लोगां को एक बार पुनः जनरल एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि आप लोग मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी को ई0वी0एम0 के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान सुगमतापूर्वक कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने कार्यों एवं बूथों की भली-भॉति जानकारी रखें। उन्हांने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।