टिकट मिलने की अफवाह से चायल में मना जश्न ,सीटिंग विधायक संजय गुप्ता के टिकट मिलने की खबर से लोगों ने बांटी मिठाई- जश्न का माहौल, अभी प्रत्याशियों का नहीं हुआ है कौशांबी के चायल विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट
कौशम्बी चुनाव………
कौशांबी: सिटिंग विधायक संजय गुप्ता को टिकट मिलने की अफवाह पर समर्थकों में जश्न का माहौल
कौशांबी: यूपी के कौशाम्बी में सिराथू विधानसभा क्षेत्र से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम के ऐलान के बाद चुनावी माहौल गरमा गया है। ऐसे में सबकी निगाह 253 चायल विधानसभा सीट पर टिकी हुई है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि बीजेपी चायल सीट से पटेल बिरादरी के उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी। वहीं इस बीच मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर बीजेपी के सिटिंग विधायक संजय कुमार गुप्ता को टिकट मिलने की अफवाह ऐसी फैली की समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया । पड़ताल में यह पता चला कि एक प्रतिष्टित न्यूज़ चैनल पर संजय कुमार गुप्ता के नाम संभावित प्रत्याशी के रूप में ब्रेकिंग चल रही थी, जिसे उनके समर्थकों ने कन्फर्म टिकट मानकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस अफवाह के बीच जिले का सियासी माहौल भी पूरी तरह से गरमाया है। क्योंकि चायल और सिराथू विधानसभा क्षेत्र में पटेल बिरादरी के मतदाता निर्णायक की भूमिका में रहते है। ऐसे में अगर बीजेपी सिटिंग विधायक संजय कुमार गुप्ता को टिकट देती है तो जिले में एक सीट पर सपा पटेल बिरादरी पर दांव खेल कर इसका सीधा फायदा उठा सकती है।
अब राजनीति के जानकारों की माने तो चायल से सिटिंग विधायक संजय कुमार गुप्ता जिस समाज से आते है, उस समाज का नाम मात्र के मतदाता है। जातिगत समीकरणों की बात करें तो चायल विधानसभा में सबसे ज्यादा दलित मतदाता फिर उसके बाद मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है। ऐसे में ब्राह्मण और पटेल मतदाता जिस भी प्रत्याशी का समर्थन करते है उसकी जीत पक्की हो जाती है। वहीं सिटिंग विधायक पूरे पांच सालों तक विवादों में रहें है। उनका संगठन से कम लेकिन जमीन जायदाद से गहरा नाता रहा है।
चुनावी सरगर्मियों के बीच चायल विधानसभा क्षेत्र से काशी प्रान्त के महामंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष पटेल की दावेदारी प्रबल मानी जाती है। कुछ जानकारों का मानना है यदि बीजेपी संतोष सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित क़रतीं है तो इसका असर जिले के तीनों सीटो पर पड़ेगा, जिससे सपा की मुश्किलें भी बढ़ सकती है और बीजेपी तीनो सीट पर विजय पताका लहरा सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी किसे अपना उम्मीदवार घोषित क़रतीं है।
अमर नाथ झा पत्रकार