Mon. Dec 23rd, 2024

जिले की हॉट सीट चायल से कट सकता है विधायक का भी टिकट, लोगों में जिले की तीनों सीटों से विधायकों की टिकट कटने की हो रही चर्चा, क्या भाजपा बदलेगी उम्मीदवार, संजय गुप्ता हराओ- चायल बचाओ की चर्चा शुरू

जिले के विधायकों के कट सकते हैं टिकट , जिले के हॉट सीट पर उम्मीदवार बदलने की रही चर्चा ।

👉 संजय गुप्ता हराओ – चायल बचाओ… कार्यक्रमों मे होने लगी है अब चर्चा…

कौशांबी । जिले मे यह चर्चा अब छुटपुट कार्यक्रमों में सुनने को भी मिलने लगा है और चायल विधानसभा सीट के मामले में यह चर्चा जोरों पर है । यदि ऐसा हुआ तो …..
अभी हाल ही मे एक पूर्व मंत्री के कहने पर जिले में भाजपा विधायक संजय गुप्ता को जलेबी छानने पर मजबूर कर दिया था , कहीं ऐसा ना हो कि उनकी कथनी सच साबित हो जाए..।

क्योंकि पूर्व मंत्री ने कहा था कि अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी ,आपका क्या होगा जनाबे आली.. अगर चर्चाओं में जाए तो चायल विधायक संजय गुप्ता का भी अब टिकट कटने की सुर्खियां चर्चा में आ रही है, लेकिन एक तबका उनके समर्थन में टिकट मिलने की बात कर रहा है , लेकिन अभी राजनीति में कुछ भी हो सकता है यह कहा नही जा सकता है… फिलहाल चंद दिनों का इंतजार जनता के सामने और रह गया है जल्दी ही कयासों के बादल छंट जाएंगे ।

अब देखना यह है की चायल विधायक सभा की तरफ जो लोगों की नजर लगी है कि आखिर कौन होगा यहां उम्मीदवार, उसके बाद ही जगता अपना मूड बनाएगी । जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली यह सीट पर भाजपा से कौन उम्मीदवार होगा यह तो वक्त बताएगा । फिलहाल एक कार्यक्रम के दौरान *संजय गुप्ता हराओ ,चायल बचाओ* की चर्चा लोगों की जुबान मे जोरों पर रही है ।

बता दें कि एक तरफ जहां बसपा ने चायल से अतुल द्विवेदी को टिकट देकर ब्राह्मण वोट साधने का कार्य किया है ,वहीं इस विधानसभा सीट मे पटेल समाज भी निर्णायक भूमिका निभाता है । ऐसे में चर्चा है कि पटेल समाज के खाते में भी यह सीट जाने की संभावना दिख रही है । फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है । अब देखना है कि इस विधानसभा में परिवर्तन की जो लहर चल पडी है वह किस तरफ जाएगी यह तो वक्त ही बताएगा ।

दूसरी तरफ चायल विधायक से नाराज एक बडा तबका वक्त का इंतजार कर रहा है, जिनके साथ विधायक की नाराजगी है । यदि विधायक चायल संजय गुप्ता का इस बार, विधायकी का दीपक बुझ गया तो जो उन्होंने अपने शासन सत्ता काल में ढेर सारा कांटो का बीज बोया है वह भी अब अंकुरित हो चुका है । अगर ऐसा हुआ तो उनका चारो तरफ बोया हुआ कांटा उनको भी- चुभ सकता है । चायल क्षेत्र का एक बड़ा तबका इनसे असंतुष्ट है और काफी नाराज है और वक्त का इंतजार करा रहा है । फिलहाल अब यह देखना है कि आने वाले समय में चायल क्षेत्र की जनता क्या निर्णय लेती है यह तो चंद दिनों की बात और रह गई है । ऊंट किस करवट बैठेगा ,इसका चायल विधान सभा की जनता बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है ।

अगर सूत्रों की माने तो अब चायल विधानसभा से जो टिकट की आस लगाए हैं उन लोगों मे बेचैनी दिखने लगी है और विधायक के चेहरे पर चिंता साफ झलकने लगी है ।

फिलहाल पूर्व मंत्री का यह डायलॉग फेमस हो रहा है कि अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी -आपका क्या होगा जनाबे आली ,जो सत्ता के नशे में चूर होकर बहुत गरजते हुए नजर आते थे…

अमरनाथ झा – पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें