Sun. Dec 22nd, 2024

प्रेमी बने जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी, फ़िल्म की शूटिंग शुरू

नई दिल्ली, जेएनएन।  अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पहले ही अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। अब इस कास्ट को जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी ने ज्वॉइन किया है। कोरोना काल में लंबे समय के बाद शूटिंग शुरू हुई है। ऐसे में कई फ़िल्मों का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। ऐसे में इस जॉन की फ़िल्म की भी शूटिंग शुरू हो गई है। अदिति राव ने शूटिंग ज्वॉइन करने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी।

अदिति ने इस फिल्म से अपनी और जॉन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘नई शुरुआत।’ खबरें हैं कि जॉन और अदिति को फिल्म में 1947 के बंटवारे के दौरान के प्रेमी के रूप में दिखाया गया है। वहीं अर्जुन और रकुल आज की पीढ़ी के प्रेमी जोड़े का किरदार निभाएंगे

मुख्य ख़बरें