Fri. Apr 4th, 2025

अब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्‍स गैंग पर NCB ने दर्ज किया मामला, जानिए

पटना, एएनआइ/ जेएनएन। Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सुशांत की गर्लफ्रेंड व उनकी मौत के मामले की मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती के ड्रग माफिया से संबंध की भी जानकारी मिली है। अब इस मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं देना और सुसाइड के लिए उकसाना हत्‍या है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर इसपर सीबीआइ से तुरंत एक्शन की मांग की है। बिहार के सत्‍ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता संजय सिंह ने रिया पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बकरे की अम्‍मा’ कब तक खैर मनाएगी? हालांकि, रिया के वकील ने कहा है कि रिया ने कभी नशा नहीं किया।

मुख्य ख़बरें