Mon. Dec 23rd, 2024

रिश्वत लेते एईएन हुआ गिरफ्तार, रेलवे के आगरा मंडल में एईएन की जेब से मिले डेढ़ लाख रुपए ,नही थम रहा है रेलवे में भ्रष्टाचार

👉 एईएन की सवा लाख है सैलरी, डेढ़ लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार ।

👉 डेढ़ करोड़ के बिल पास कराने के लिए ठेेकेदार से मांगा था डेढ प्रतिशत कमीशन, रेलवे आगरा मंडल के एईएन के जेब से मिले रुपए ।

आगरा । एनसीआर मे भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है । रेलवे आगरा मंडल मे एसीबी ने रविवार शाम को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एईएन रमेश सिंह को अलवर से गिरफ्तार किया है।

बता दे कि ठेकेदार से डेढ़ करोड़ रुपए के बिल पास करने के बदले में एईएन ने ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने रामगढ कस्बे में एईएन रमेश सिंह को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ कई कर्मचारी व अधिकारी भी थे लेकिन रिश्वत के मामले में उनका कोई रोल सामने नहीं आया।

एसीबी के एएसपी विजय सिंह के मुताबिक रिश्वत लेने वाला अधिकारी चालाक था, जो ठेकेदार को कभी कहीं कभी कहीं बुलाता रहा। इस कारण एसीबी की टीम को भी सुबह से उनका पीछा करना पडा है ।

👉 केदार का चल रहा 20 करोड़ रुपए के काम

बता दे कि एईएन के अंडर में करीब 20 करोड़ रुपए का काम चल रहा हैं। इसमें रामगढ़, बांदीकुई सहित कई जगहों पर पुल निर्माण के छोटे बड़े काम शामिल हैं। जिस ठेकेदार ने शिकायत दी उसका केवल डेढ़ करोड़ रुपए के बिल पास किए जाने थे। ठेकेदार ने एसीबी को बताया कि यह रिश्वत लेन-देन बंद होना चाहिए। बिल पास करने के भी पैसे मांगते हैं। उससे पहले बिल पास नहीं करते हैं।

रिश्वत की रकम जेब में रख लिए थे एईएन

एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने अनुसार रिश्वत की राशि डेढ़ लाख रुपए लेकर जेब में रखने के बाद एसीबी ने उसे गिरफ्तार किया है जबकि इस अधिकारी का मासिक वेतन करीब सवा लाख रुपए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें