Sat. Apr 20th, 2024

ईओ नगर पा0प0 भरवारी की मिलीभगत से कर्मचारियों का शोषण, विधायक आवास पर करता था कुलदीप नौकरी,नाराज विधायक ने उसे पीटा,पहुंचा अस्पताल इलाज के दौरान मौत,बना चर्चा का विषय

विधायक संजय गुप्ता का एक और नये कारनामे की हो रही है चर्चा…मामला जांच का विषय ।

==================================

👉 आखिर कौन है कुलदीप, 3 दिन पहले हुई मौत या फिर हत्या जांच का विषय..

👉 2013 से नियुक्त कर्मचारी था नगर पालिका परिषद भरवारी का और नौकरी करता था विधायक के घर का ..

👉 10 वर्ष से विधायक ने घर पर रखकर करवाया उससे काम, किसी बात पर नाराज होकर विधायक ने उसका कर दिया काम तमाम,जमकर पीटा ।
👉 लगी गंभीर चोट, इलाज के दौरान हुई मौत, लखनऊ में कराया गया भर्ती, मामला बना चर्चा का विषय ।

सूत्रों की माने तो लगभग एक दर्जन से ज्यादा मैन पावर जो नियुक्त तो है नगर पालिका परिषद भरवारी में लेकिन करते हैं विधायक का निजी काम ।

इसी प्रकार चरवा नगर पंचायत में भी दर्जनों से ज्यादा मैन पावर को रखकर विधायक करवाते है अपना निजी कार्य, जांच का विषय है 

नहीं हुई है एक भी मैन पावर के नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति मनमानी तरह से रखे गए हैं विधायक के लोग, आखिर कब होगी जांच ।

कौशांबी के नगर पालिका परिषद भरवारी में एक कर्मचारी के मामले में ईओ की मिलीभगत से उसका शोषण हुआ है । उसकी नौकरी की नियुक्ति तो नगर पालिका परिषद भरवारी में थी लेकिन वह कई वर्षों से नौकरी विधायक संजय गुप्ता के आवास प्रयागराज में करता था और तनख्वाह नगर पालिका परिषद भरवारी से लेता था । यह सब भ्रष्टाचारियों ईओ की मिलीभगत से चलता रहा लेकिन इस पर विधायक के डर से किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं हुई है ।

बता दें कि नगर पालिका परिषद भरवारी में कुलदीप नामक सफाई कर्मी जो की स्थाई सफाई कर्मचारी था । लोगों की माने तो इस कर्मचारी को विधायक संजय गुप्ता ने अपने इलाहाबाद मकान में परमानेंट नौकर रखा था , और तनख्वाह नगर पालिका भरवारी से दिया जाता था । यह व्यक्ति कर्मचारी नगर पालिका भरवारी का था और इससे काम विधायक अपने घर का लिया करते थे । इसी प्रकार अन्य कई कर्मचारियों का तथा नगर पालिका परिषद की वस्तुओं और वहां की चीजों का भी विधायक इस्तेमाल अपने निजी कार्यों में करते थे लेकिन वही नगरपालिका के ई0ओ इस मामले में चुप्पी साधे बैठे रहे । जब भी इनको फोन लगाया गया तो इनका फोन नहीं उठता है ।

सूत्रों की माने तो जब विधायक का टिकट कट गया तो अभी हाल ही में कुलदीप ने कोई बात कही जिस पर नाराज होकर विधायक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जो मामला लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय है । कुलदीप को किसी बात पर नाराज होकर संजय गुप्ता ने इतना मार दिया था कि उसके सर में गंभीर चोट लग गई थी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ,लखनऊ ले जाया गया था । वहां अस्पताल में 3 दिन पहले उसकी मौत हो गई । दबी जुबान में यह चर्चा है यह मौत नहीं यह हत्या हैं लेकिन विधायक के खौफ के आगे उसके परिजन या कोई भी अन्य कर्मचारी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है यदि सीसीटीवी फुटेज नगर पालिका परिषद और विधायक संजय गुप्ता के घर के निकलवाए जाए इस बात की पुष्टि हो सकती है । यदि प्रशासन ने इसकी जांच कराई तो यह मामला उजागर होना तय है । अब देखना है कि जिला प्रशासन क्या विधायक के इस मामले की जांच करवाएगा यह एक बड़ा सवाल है । कुलदीप की मौत है या फिर हत्या …कई वर्षों से आखिर क्यों विधायक के इलाहाबाद बंगले में करता था काम, इस पर ईओ भरवारी ने क्यों नहीं लगाया लगाम, यह सब बातें चर्चा का विषय बना हुआ है ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें