जिले के तीनों विधायक और सांसद ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

तीनों विधायक व सांसद ने खोला मोर्चा, जल्द गिर सकती है आलाधिकारियों पर गाज।
मुख्यमंत्री योगी के चौखट पर आलाधिकारियों के मनमानी की चर्चा। जिले के तीनों विधायक व सांसद ने खोला मोर्चा। जिले के कानून व्यवस्था, कई महीने से आंगनबाडियों के वेतन न मिलने व पत्रकार उत्पीड़न पर नाराज हुए विधायक। महज चौबीस घंटे में हो सकती है बडी कार्रवाई। वैसे भी कई साल से जमे आलाधिकारी हुए बेलगाम।
कौशांबी जनपद के तीनों विधायक एवं सांसद विनोद सोनकर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलकर जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा की है ।उन्होंने जिले में बेलगाम कई वर्षों से तैनात अधिकारियों के बारे में भी चर्चा की है । सूत्रों की मानें तो जल्द ही जिले की कुछ बेलगाम अधिकारियों पर गाज गिरना तय हैं । फिलहाल जिले के तीनों विधायक और सांसद ने इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
बता दें कि जिले की कानून व्यवस्था बेकार है एवं पत्रकारों का उत्पीड़न तथा आंगनबाड़ियों का वेतन ना मिलना आदि समस्याओं के बारे में चर्चा की गई है । इस मुलाकात के बाद जिले के बेलगाम और मनमाना करने वाले अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है ।